नेपाल में मोदी ने पशुपतिनाथ मंदिर में की विशेष पूजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अपनी पहली यात्रा के दूसरे और आखिरी दिन आज यहां स्थित सदियों पुराने प्र्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में विशेष पूजा..अर्चना की और स्वयं को ‘‘अत्यंत धन्य महसूस किया।
’’ श्रावण अष्टमी के पावन अवसर पर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे धर्मनिष्ठ हिंदू मोदी वहां करीब 45 मिनट तक रहे। श्रावण अष्टमी को अत्यंत पावन माना जाता है और हिंदू धर्म में इसका काफी महत्व है।
63 वर्षीय मोदी ने पांचवीं सदी के इस मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद ट्विीट किया, ‘‘पशुपतिनाथ मंदिर में आज सुबह पूजा करके अत्यंत धन्य महसूस कर रहा हूं।’’ उन्होंने पशुपतिनाथ मंदिर ट्रस्ट को 2500 किलोग्राम चंदन दान किया। यह हिंदू मंदिर नेपाल की राजधानी काठमांडो से तीन किलोमीटर उत्तर पश्चिम देवपाटन गांव में बागमती नदी के तट पर स्थित है। यह मंदिर भगवान शिव के पशुपति स्वरूप को समर्पित है।
मोदी के दर्शन करने के बाद एक पुजारी ने बताया कि मोदी की विशेष पूजा में 150 पुजारियों ने हिस्सा लिया जिसके दौरान मोदी ने रूद्राभिषेक और पंच अमृत स्नान सम्पन्न किया। भगवा वस्त्र पहने मोदी मंदिर से रूद्राक्ष की माला पहने हुए निकले। प्रधानमंत्री ने आगंतुक पुस्तिका में लिखा मंदिर ‘‘अद्वितीय’’ है।
भगवान शिव की नगरी काशी से लोकसभा के लिए पहली बार निर्वाचित हुए मोदी ने लिखा, ‘‘पशुपतिनाथ और काशी विश्वनाथ :वाराणसी: एक ही हैं। मैं अत्यंत भावुक हूं और मैं प्रार्थना करता हूं कि पशुपतिनाथ का आशीर्वाद दोनों देशों को प्राप्त होता रहे जो नेपाल और भारत एकसाथ जोडता भी है।’’